महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिकाओं से संबंधित गतिविधियों को समाहरणालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा शपथ दिलायी गयी। इस दौरान सेल्फी प्वाइंट बनायी गयी थी। परिसर से गुब्बारा गुच्छा छोड़कर जागरूकता फैलाई गई। डीएम ने बालिकाओं के उत्थान के लिए शपथ दिलाते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत हम सब मिलकर शपथ लेते हैं कि बेटी के जन्म पर खुशी उत्सव मनाएंगे। हम अपने बेटियों पर गर्व करेंगे और पराया धन की रूढ़िवादी मानसिकता का विरोध करेंगे। हम अपनी बेटी का स्कूल में दाखिला जरूर कराएंगे और उनकी शिक्षा को बरकरार रखेंगे। बाल विवाह व दहेज प्रथा का दृढ़ता पूर्वक विरोध करेंगे। हम पुरुषों व लड़कों के जेन्डर रूढ़िवादी सोच को चुनौती देंगे। हम महिलाओं व बेटियों के संपत्ति के अधिकार को समर्थन देंगे। हम अपने आस-पड़ोस समाज को लिंग भेद और हिंसा मुक्त एवं सुरक्षित बनाने में सहयोग करेंगे। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी, पढ़ाओ अभियान कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाएं। बेटियों के उत्थान के लिए महिलाओं ने नारे लगाए। मौके पर अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, अनुमंडल मोतिहारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, पीजीआरओ सदर गौरव कुमार आदि मौजूद थे।
