डुमरियाघाट सरेया गांव के समीप स्थित सड़क किनारे चंवर में बने एक पोखर में बुधवार को एक बच्ची डूब गई। लड़की अभी तक नहीं मिली है। लापता माला कुमारी (6) रामपुर खजुरिया पंचायत के वार्ड दो स्थित रामपुरवा डीह निवासी चंचल महतो की पुत्री है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अन्य बच्चों के साथ पोखर के पास खेल रही थी। जहां खेलने के दौरान वह पोखर में गिर गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से शव निकलने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। लापता लड़की के खोज के लिए ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाने के लिए प्रशासन से मांग की। लेकिन संध्या तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुचने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
