चिरैया बेलही गांव में दबंगों ने एक महिला के घर में घुस कर मां बेटे को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया है। जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद चिरैया पीएचसी के चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया है। ग्रामवासी परमानंद साह की पत्नी व घायल महिला सुनैना देवी ने थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें सुरेश ठाकुर, गजमोहन साह, राम शरण मुखिया, सुरेश बैठा, ललिता देवी,शोभा देवी व रंजू देवी को आरोपित किया है। एफआईआर में कहा कि मंगल सूत्र व नौ हजार छीन लिया है।थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि केस दर्ज किया गया।
