बिहार प्रदेश जदयू के द्वारा 24 जनवरी को पटना के बापू सभागार में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की तैयारी को लेकर जिला जदयू की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा जिले से हजारों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती में भाग लेने पटना चलेंगे। इस दौरान जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के आकस्मिक निधन पर नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया किया। उक्त बैठक में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ,वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक मीना द्विवेदी ,पूर्व विधान परिषद सतीश कुमार, प्रदेश महासचिव दीपक पटेल ,रामपुकार सिन्हा, मुख्य जिला प्रवक्ता प्रो दिनेश चंद्र प्रसाद, प्रदेश सचिव राज किशोर ठाकुर ,सुनील भूषण ठाकुर , रतन सिंह पटेल, शोभा सिंह, प्रकाश चौधरी ,संजय सिंह पटेल,बृज बिहारी पटेल, व्यास प्रसाद सिंह, कविंद्र कुशवाहा , जन्मेजय पटेल,कुणाल पटेल, वीरेंद्र राय पटेल, सरदार मंजीत सिंह आदि थे।