रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के मजूराहा गांव में दूसरे पति के घर से विवाहिता का शव मिला। संदिग्ध स्थिति में उसकी मौत हुई है। मृतका का नाम सोनी देवी(25) है। आठ माह पूर्व पहले पति शत्रुघन कुमार व तीन बच्चों को छोड़कर मजूराहा गांव में ही भभिखन राम के साथ सात माह पूर्व कोर्ट मैरेज कर ली थी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। रघुनाथपुर ओपी से सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने आये जमादार राकेश कुमार ने बताया कि सात माह पूर्व मृतका के पहले पति शत्रुघन कुमार ने रघुनाथपुर ओपी में पत्नी को भगा ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। उस समय विवाहिता ने कोट में बयान दिया था कि उसने दूसरी शादी रचा ली। पहले पति के साथ नहीं रहेगी। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में बयान के बाद विवाहिता दूसरे पति के साथ रह रही थी। दूसरा पति अभी बाहर में है। पुलिस को सूचना मिली कि मौत हो गई है। प्
