पचपकड़ी ओपी अन्तर्गत सर्वजीत उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडार में सोमवार की रात्रि अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ फोड़ की और करीब 75 हजार रुपये के सामग्री का नुकसान पहुंचाया। इसको लेकर विद्यालय में कार्यरत आदेशपाल प्रमोद राम ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि वे रात्रि प्रहरी के रूप में विद्यालय में कार्य करते है। वे रात में जब विद्यालय में थे तो विद्यालय कैम्पस में क्लास रूम के गेट पर टक्कर मारने व तोड़ फोड़ आवाज होने की जानकारी मिली। वे इसकी सूचना मोबाइल से ग्रामीणों को दी तो ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि नल सहित पाइप टूटक र बिखड़े पड़े है तथा बिजली का तार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बेसीन तथा गमले को तोड़ दिया गया था। सभी वर्ग कमरे में लगे प्लेट व लाउडस्पीकर को तोड़ दिया गया था। सुबह में विद्यालय के बाहर कुछ सामान फेंका हुआ पाया गया।पचपकड़ी थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।