सिकरहना पीएम पोषण योजना में गड़बड़ी पर डीईओ ने ढाका प्रखंड अन्तर्गत मध्य विद्यालय गुरहनवा के प्रभारी एचएम चिरंजीव कुमार झा को निलंबित कर दिया है।निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ के सरिया का कार्यालय निर्धारित किया गया है। उक्त प्रभारी एचएम पर मार्च 2022 का फर्जी चेकर आईडी व पासवर्ड बनाकरपीएम पोषण योजना में गड़बड़ी करने तथा अप्रैल व मई माह का प्रपत्र ‘क’ उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए पीएम पोषण योजना के प्रखंड साधन सेवी सुशील कुमार ने योजना के डीपीएम व बीईओ को पत्र लिखा था।