मोतीउर्रहमान मेमोरियल अखिल भारतीय पुरुष एवं महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रथम सेमीफाइनल फाइनल मैच मंगलवार को ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में यूथ क्लब वीरगंज नेपाल व आरडीपीएस कोलकाता के बीच खेला गया। कोलकाता की टीम ने यूथ एकेडमी बीरगंज नेपाल को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। खेल के 54 वें मिनट में कोलकाता के 17 नंबर जर्सी के खिलाड़ी अनिल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला गोल कर अपने टीम के नाम किया। खिलाड़ी अनिल को पूर्व विधायक फैसल रहमान,लक्ष्मी नारायण यादव, जदयू के प्रदेश नेता रामपुकार सिन्हा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मौके पर एसडीओ इफ्तेखार अहमद, जदयू नेता संजय सिंह पटेल , नेहाल अख्तर, राजद नेता महंत विनोद दास , टूर्नामेंट के अध्यक्ष शम्स तबरेज, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव जमील अख्तर, कोषाध्यक्ष रंगीन खान थे।