रक्सौल के आई सी पी रोड से लगे चिकनी में संचालित माहेर ममता निवास सामाजिक संस्था में भर्ती असहाय,विक्षिप्त व निराश्रित लोगों को मेडिकल जांच व निशुल्क दवा प्रदान की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार रंजन व डॉ मुराद आलम थे।