राष्ट्रीय राजमार्ग से पखनहिया व गादबहुअरी होते हुए पिपरपाती घाट जानेवाली जर्जर सड़क का शीघ्र ही कायाकल्प होनेवाला है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग ने इसके निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा था। विभाग द्वारा स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण एजेंसी को कार्य आवंटित कर निर्माण कार्य आरंभ करा दिया जाएगा। इसके निर्माण होने से जहां एक ओर इस क्षेत्र के लोगों को जर्जर सड़क की समस्या निजात मिल जाएगी। वहीं यात्रियों को समय व दूरी के साथ आर्थिक बचत भी होगी। 11.109 किलोमीटर लंबी व 12 फीट 4 इंच चौड़ी बनेगी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से पखनहिया व घनगढ़वा व गाद बहुअरी होते हुए पिपरपाती घाट जानेवाली सड़क 11.109 किलोमीटर लंबी व 12 फीट 4 इंच चौड़ी बनेगी। जिसके निर्माण पर करीब 8 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि खर्च आएगी। वर्तमान में क्या है स्थिति राष्ट्रीय राजमार्ग से पखनहिया व धनगढ़वा व गाद बहुअरी होते हुए पिपरपाती घाट जानेवाली सड़क की स्थिति हाल के दिनों में बद से बदतर है। सबसे बुरा सड़क की स्थिति तो हसनपुरा से छोटकी पखनहिया तक की है। जहां लोगों के घरों से निकलने वाले पानी का सड़क पर जलजमाव होने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी तरह की स्थिति सुखीसेमरा से गाद सिसवनिया तक की भी है। क्या होगा लाभ सड़क के बनने से जहां तिरुवाहवर्ती क्षेत्र के लोगों को प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय आने जाने में जर्जर सड़क की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के लोगों को पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया, बेतिया, चनपटिया, लौरिया, नरकटियागंज व बगहा सहित यूपी आने जाने में समय व दूरी के साथ आर्थिक बचत होगी। कहते हैं अधिकारीग्रामीण कार्य विभाग रक्सौल डिविजन के कार्यपालक अभियंता दरभंगी राम का कहना है इस सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण एजेंसी को कार्य आवंटित किया जाएगा।