डुमरियाघाट राजमार्ग 28 के डुमरियाघाट पुल स्थित नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में मंगलवार को 54 वां विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में शामिल होने के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने समाधि पर माथा टेक कर पूजा अर्चना की। साथ ही बाबा के समाधि पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी। ऐसी मान्यता है कि इस समाधि पर मन्नत मांगने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इस दौरान भंडारे में पहुंचे हजारों की संख्या पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। महा प्रसाद के लिए जनसहयोग से अलग-अलग जगहों लंगर लगाया गया। मन्दिर पर धीरे-धीरे लोगों के आस्था में वृद्धि हो रही है। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु प्रसाद बना कर चढ़ाते हैं। साथ ही भंडारे में अपना भरपूर सहयोग देते हैं। वैसे तो इस समाधि स्थल पर सालों भर पूजा पाठ, भजन कीर्तन भंडारे का आयोजन होता है। 17 जनवरी को बाबा यहां समाधि लिए थे। इससे इस दिन का खास महत्व है। इस उपलक्ष्य में जन सहयोग से भव्य विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिये केसरिया, कोटवा, साहेबगंज, अरेराज संग्रामपुर समेत पड़ोसी जिला गोपालगंज, छपरा, सिवान आदि जिलो से भी काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं। इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ मौजूद थे। इस अवसर पर भव्य मेले का भी आयोजन हुआ था।