वाणिज्य कर विभाग जीएसटी वसूली की कवायद तेज की है। इस कड़ी में विभाग ने जिले के टॉप टैेक्स पेयर व्यवसायियों को 20 जनवरी तक एसजीएसटी रिटर्न दाखिल करने का निर्देश जारी किया है। जिले में मोतिहारी अंचल अंतर्गत करीब 22 हजार निबंधित व्यवसायी हैं। इसमें 846 टॉप टैक्स पेयर व्यवसायी शामिल हैं। वाणिज्य कर विभाग ने जनवरी 23 में 4.11 करोड़ रुपये एसजीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है। जबकि इस वित्तीय वर्ष में कुल 3 अरब 78 करोड़ 95 लाख रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरूद्ध 1 अरब 36 करोड़ 96 लाख रुपये कर की वसूली कर ली गयी है। जानकारी देते हुए राज्य कर संयुक्त कार्यालय के राज्य कर संयुक्त आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि टॉप टैक्स पेयर व्यवसायी को 20 जनवरी तक रिटर्न दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। इनके अलावा क्यूआरएमपी व कम्पोजिशन टैक्स पेयर व्यवसायियों को भी उक्त तिथि तक रिटर्न दाखिल करने को कहा गया है।
