लखौरा  पुलिस ने सअनि चंदेश्वर राम के नेतृत्व में लखौरा थाना के अजगरवा मोड़ के नजदीक छापेमारी कर 35 लीटर देशी चुलाई शराब,दो बाइक के साथ एक कारोबारी को पकड़ा है । दूसरे कारोबारी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। पकड़ाये कारोबारी की पहचान बंजरिया थाने के अजगरवा गांव निवासी उतीन कुमार के रूप में हुई है । पुलिस ने शराब,बाइक को जब्त कर थाना लायी । साथ ही पकड़ाये कारोबारी व अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर सोमवार को शराब कारोबारी कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । पुष्टि थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने की है।