सिकरहना के यादवपुर बखरी में विवाद को लेकर रविवार की शाम को हुयी मारपीट मामले में एक पक्ष के श्यामबाबू राय व दूसरे पक्ष के संतोष राय ने एक दूसरे पर मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। एक पक्ष के श्यामबाबू राय ने कहा है कि संतोष राय, सन्नी राय, लालबाबू राय, नेमीलाल राय व रामबाबू राय ने दरवाजे पर आकर उनके पुत्र पप्पू यादव व पुत्री के साथ धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया। घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के संतोष राय ने श्यामबाबू राय, शम्भू राय, पप्पु राय, राजू राय, पन्ना लाल राय, धनंजय राय सहित आठ नामजद व अज्ञात पच्चास व्यक्तियों पर दरवाजे पर पहुंचकर गाली गलौज करने तथा गाली देने से मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही घर में प्रवेश कर पेटी से नगद पचास हजार रूपये निकाल लेने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
