मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर भूमि अधिग्रहण के पूर्व सड़क किनारे बनी दुकानें हटायी जाएंगी। जिला परिषद की भूमि में स्टेशन रोड में करीब 100 दुकानें हैं। इन दुकानों को तोड़कर वहां से हटाया जाएगा। स्टेेशन रोड की दुकानों को हटाकर सड़क चौड़ीकरण की योजना है। इसको लेकर जिला भू अर्जन विभाग ने जिला परिषद अध्यक्ष को पत्र भेजा है।इसमें कहा गया है कि बापूधाम रेलवे स्टेशन का विकास के क्रम मेें सड़क चौड़ीकरण किया जाना है। सड़क की चौड़ाई कम है। इसके लिए सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। दुकानें जो बनी है वह जिप की जमीन पर है। इसके लिए जिप की सहमति आवश्यक है। जिप के निर्णय के आलोक में विभाग भू अर्जन की कवायद शुरू करेगा। इसके साथ जिप की जमीन में बनी दुकानों को हटाने के लिए दुकान का मुआवजा भी देना होगा। लेकिन जिप की दुकानों को हटाने में आर्थिक क्षति वहन करने के मामले में रेलवे अथॉरिटी के द्वारा पूर्व में असहमति जतायी जा चुकी है। जिससे कारण इस मामले में जिप का निर्णय महत्वपूर्ण है। 11 मीटर चौड़ा बनेगा रोड बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशन रोड की चौड़ाई बढ़ाई जानी है। इसके लिए आरएलडीए के अधिकारियों की जिला प्रशासन के साथ पहले दौर की बैठक हो चुकी है। आरएलडीए सूत्रों के अनुसार स्टेशन रोड की चौड़ाई 11 मीटर की जाएगी। रोड चौड़ीकरण के लिए रेलवे ने करीब तीन मीटर चौड़ी भूमि जिला प्रशासन को मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। जिला प्रशासन द्वारा भी रेलवे को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया है।