मेहसी में वाहन की ठोकर से शिक्षक की हुई मौत मेहसी एनएच 28 पर घरियारी चक पेट्रोल पम्प के निकट कट पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत होगयी। घटना मंगलवार को लगभग 10 बजे घटी है। मृतक प्रभु पासवान(45) मेहसी थाना के सराय बनवारी गांव का निवासी बताया जाते हैं। वे परसौनी देवाजित के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रघुवीर चौक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। परसौनी देवाजित गांव के बीएलओ भी थे। मंगलवार को लगभग 10 बजे घर से जनगणना के कार्य को लेकर बीआरसी कार्यालय जा रहे थे। पेट्रोल पम्प के निकट कट पर अज्ञात वाहन ने ठोकर मारा जिसके कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्ज़ा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।