पट्टी जसौली में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन पिपरा ने मंगलपुर को हरा दिया कोटवा प्रखंड के पट्टी जसौली पंचायत के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को वाईएससीसी क्रिकेट मैच के चौथे दिन पिपरा ने मंगलापुर के टीम को 30 रन से हरा दिया , पिपरा की टीम ने टॉस जीत पर कर पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए, जवाब में खेलते हुए मंगलापुर की टीम 14 वे ओवर में 10 विकेट खोकर 76 रन पर ही सिमट गई , इस प्रकार पिपरा की टीम ने 30 रन से मैच अपने नाम कर लिया , खेल में 5 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पिपरा के हरिओम कुमार को दिया गया । मैच का अध्यक्ष डिल्लु सिंह,स्कोरर सत्यम सिंह ,अम्पायर मुन्ना सिंह एवं सत्यम कुमार सिंह मौके पर आयोजन समिति के निरंजन कुमार,राहुल कुमार, सिंह,चंदन झा,अवनीश सिंह,अंकित सिंह,बिपुल सिंह,रविंद्र सिंह,रोहित सिंह,श्यामल सिंह,सुमित कुमार, गोलू सिंह,आर्यन सिंह,कालू बादल,रोहन सिंह एवं निडू सिंह सामिल है।