जिले के 11 प्रखंडों में स्थित विभिन्न पौधशालाओं के फलों की नीलामी होगी। जिसमें आम व लीची सहित अन्य फल शामिल है। फलों की नीलामी वर्ष 23 हेतु विभाग को आवेदन करना होगा। नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्तियों को प्रखंड पौधशालाओं में मोतिहारी, तुरकौलिया, अरेराज, मेहसी  मधुबन, पकड़ीदयाल के लिए पांच हजार व हुसैनी, चकिया, पताही व कल्याणपुर के लिए दो हजार एवं संतति बाग पीपराकोठी के लिए बीस हजार अग्रधन जमा करना होगा। बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि डाक के क्रम में दाग के दो क्रमिक बोलियों के बीच न्यूनतम पांच सौ की वृद्धि मान्य होगी। डाक समाप्ति के पश्चात सबसे अधिक डाक वक्ता को छोड़कर शेष डाक वक्ता की जमानत राशि तत्काल वापस कर दी जाएगी। तथा अधिकतम डाकवक्ता को डाक समाप्ति के तुरंत बाद जमानत की राशि के अतिरिक्त शेष संपूर्ण राशि एकमुश्त दो दिनों के अंदर जिला उद्यान कार्यालय में जमा करना होगा। अन्यथा जमानत की राशि जब्त कर ली जाएगी। एवं अगले 3 वर्षों तक नीलामी में भाग नहीं लेने हेतु काली सूची में डाल दिया जाएगा। तथा दूसरे स्थान पर अधिकतम डाक वक्ता को नीलामी कर दी जाएगी। बोली की राशि जमा करने हेतु उन्हें एक दिन का समय दिया जाएगा अगर दूसरे डाक वक्ता भी समय अवधि में राशि जमा नहीं करते हैं तो नीलामी की प्रक्रिया को रद्द करते हुए नीलामी की दूसरी तिथि निर्धारित की जाएगी। बताया कि डाक संतोषजनक नहीं होने पर डाक स्वीकृत अस्वीकृत करने का अधिकार नीलामी समिति का होगा। डाक लेने की तिथि से मंजर या फलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले की होगी। फल के अतिरिक्त वृक्ष पर उनका कोई अधिकार नहीं होगा। विभागीय कर्मचारी को क्षेत्र में कार्य करने आवश्यकतानुसार वृक्षों के सायन लेने का पूरा अधिकार होगा। डाक वक्ता के द्वारा नर्सरी के भागों को किसी प्रकार की क्षति नहीं करना होगा। क्षेत्र के सरकारी संपत्ति का किसी प्रकार की क्षति होने पर नीलामी समिति के द्वारा निर्धारित क्षतिपूर्ति राशि डाक वक्ता को अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा करना होगा। अन्यथा उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डाक लेने के बाद किसी प्रकार के प्राकृतिक प्रकोप के कारण फलों के बर्बाद होने पर डाक की राशि में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। और ना ही राशि वापस की जाएगी। विभाग द्वारा डाक की तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसमें पिपराकोठी, मोतिहारी एवं कल्याणपुर के लिए 1 फरवरी 23,  मेहसी, चकिया एवं हुसैनी के लिए 2 फरवरी 23, पकरीदयाल व मधुबन के लिए 3 फरवरी 23, अरेराज एवं तुरकौलिया के लिए 4 फरवरी 23 की तिथि डाक के लिए निर्धारित की गई है।