ब्लास्ट हुए चिमनी को किया गया जमींदोज प्रशासन की मौजूदगी में हुआ जमीनदोज सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा ।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगिर गांव में अवस्थित अपना चिमनी ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त चिमनी को रामगढ़वा सीओ मणिभूषण कुमार,बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ,व थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान की मौजूदगी में क्रेन से जमींदोज किया गया।इसकी जानकारी देते हुए सीओ मणिभूषण कुमार ने मंगलवार को बताया कि बीते 27 दिसम्बर को नरीरगिर में अवस्थित चिमनी को फुकने के क्रम में ब्लास्ट हो गया था ,जिसमे दस लोगो की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी ।जिसके बाद रक्सौल एसडीओ ने क्षतिग्रस्त चिमनी के आसपास ग्रामीणों को प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था ।उसके बाद मंगलवार को जब बड़ा क्रेन प्रशासन को मिला तब चिमनी को ध्वस्त किया गया।