ढाका हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित मोतिउर्रह्मान मेमोरियल पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच आसनसोल रेलवे बनाम वीरगंज यूथ एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें वीरगंज की टीम ने आसनसोल को 2 - 0 से पराजित किया। दोनों टीमों में पहले हाफ में गोल करने को लेकर जोरदार जोर आजमाइश हुई, जिसमें कई बार दोनों टीमों के खिलाड़ी संघर्ष करते दिखे।पहले हाफ में कई बार वीरगंज गोल करने से चुकी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी जोश के साथ मैदान पर उतरी, जिसमें वीरगंज की टीम पहला गोल दागने में कामयाब रही। दर्शकों के शोर व उत्साह के बीच वीरगंज ने जल्द ही दूसरा गोल भी दाग दिया। वीरगंज की ओर से सुजल डांगोल ने पहला गोल किया, जबकि दूसरा गोल अस्मित चौधरी ने दागा । बेस्ट बॉल का अवार्ड नेपाल के अस्मित चौधरी को दिया गया। मैच में रेफरी की भूमिका संतोष कुमार पांडेय, दिनेश कुमार गुप्ता, शशि ठाकुर एवं कैलाश प्रसाद ने निभाई जबकि रेफरी इंचार्ज थे जेपी पंडित। कमेंट्री की जिम्मेदारी अब्दुलरहमान ने पूरी की। उक्त अवसर पर टूर्नामेंट के संरक्षक सह पूर्व विधायक फैसल रहमान , पूर्वी चंपारण फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, सचिव प्रभाकर जायसवाल, विद्यापति झा, टूर्नामेंट के अध्यक्ष शम्स तबरेज आदि थे।
