बारा जिला के महागढ़ी माई नगर पालिका वार्ड 9 पिपराविर्ता स्थित पूर्वी गंडक नहर क्षेत्र के थलही पुल पर रविवार रात्रि हुई बाइक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।जबकि, एक घायल हो गया। पुष्टि बारा जिला के डीएसपी राजेश थापा ने की है।उन्होंने बताया कि मकर सक्रान्ति पर गढ़ी माई मन्दिर परिक्षेत्र में आयोजित मेला से घूम कर लौटते वक्त ऊक्त दुर्घटना हुई।तीनों एक नेपाली नम्बर के बाइक पर सवार थे। मृतकों की पहचान सिमरौनगढ के बैरिया निवासी ताहीद अंसारी(22)व कासिम अंसारी( 23 )के रूप में हुई है।जबकि दुर्घटना में बैरिया निवासी गुड्डू अंसारी (22)घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।