जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय मंगलवार से खुल जाएंगे। शीतलहर और ठंड की स्थिति के बीच स्कूलों के संचालन के समय में प्रशासन ने बदलाव कर दिया है। सभी सरकारी व निजी विद्यालय सुबह के 10 बजे से दिन के 3 बजे तक संचालित होंगे। डीईओ संजय कुमार ने इस मामले में डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अनुमति के बाद निर्देश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि जिले में पर रही अप्रत्याशित ठंड व शीतलहर को लेकर डीएम ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 26 दिसंबर से बंद कर दिया था। जिसके कारण स्कूलों में पठन पाठन पिछले 22 दिनों से ठप था। इधर ठंड कुछ कम होने व धूप निकलने के कारण स्कूलों को मंगलवार से खोलने का निर्णय लिया गया है।
