रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को नगर परिषद के नव निर्वाचित मुख्य व उपमुख्य पार्षद सहित पार्षदों के कार्यभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नप के ईओ डॉ मनीष कुमार ने कहा कि नगर निकाय सत्ता की एक ऐसी इकाई है जहां जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने धैर्य, बुद्धि और विवेक के माध्यम से शहर का सर्वांगीण विकास करने का कार्य करते हैं। उन्होंने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए नगर के विकास में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम के दौरान ईओ ने मुख्य पार्षद धुरपति देवी व उपमुख्य पार्षद पुष्पा देवी को बुके देकर सम्मानित किया। वहीं नप के कर्मियों ने बारी बारी से सभी 25 नगर पार्षदों को बुके देकर सम्मानित किया। जबकि मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद द्वारा सभी नप के सफाई कर्मियों को यूनिफॉर्म दिया गया। मुख्य पार्षद धुरपति देवी व उपमुख्य पार्षद पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि शहर की साफ सफाई एवम ड्रेनेज सिस्टम को चुस्त दुरुस्त करने के लिए शीघ्र एक मास्टर प्लान बनाकर उसे कार्यरूप दिया जाएगा। साथ ही शहर में पार्क , स्टेडियम व नगर भवन बनाने का कार्य किया जाएगा।