सिकरहना के यादोपुर बखरी गांव में रविवार की संध्या दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार व्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्तियों में एक पक्ष के पप्पू यादव, श्यामबाबू राय व दूसरे पक्ष के संतोष राय व निमिलाल राय शामिल है। जख्मी का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। घटना का कारण आपसी विवाद बताया गया है।