मोतिहारी बलुआ टाल में हवाई फायरिंग मामले में अज्ञात तीन युवकों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। नगर पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बलुआ टाल के दवा व्यवसायी जावेद अहमद खान ने नगर थाने में दिये आवेदन में कहा है कि 15 जनवरी की शाम वह अपनी बेटी दामाद के साथ कार से कचहरी की ओर से डेरा लौट रहे था। बलुआ चौक गोलम्बर के समीप बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसकी कार में ठोकर मार दी। राहगीरों ने युवकों को डांट फटकार लगायी। उसके बाद वह अपने डेरा लौट आये। एक घंटे के बाद वहीं तीनों लड़के कुछ और लड़कों को लेकर उसके घर पर धावा बोल दिया। घर पर धावा बोल गाली देने लगे।
