मोतिहारी मुफस्सिल पुलिस ने मधुबनीघाट रोड में एक बगीचा में शराब बिक्री कर रहे धंधेबाजों के अड्डा पर छापेमारी की गयी। धंधेबाज फरार हो गये लेकिन उनके अड्डा से तीस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी। शराब धंधेबाज अबु शर्मा के रुप में चिन्हित किया गया है। पुलिस जब शराब जब्त कर लौट रही थी तो रास्ते में दो व्यक्ति सिर पर बोरी लेकर जा रहे थे। पुलिस को देख बोरी फेंक फरार हो गये।