मोतिहारी मुफस्सिल पुलिस ने मधुबनी घाट में वाहन जांच के दौरान स्कूटी पर लदी तीस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की। शराब कारोबारी फरार हो गया। फरार शराब कारोबारी को चिन्हित किया गया जिसका नाम रामअयोध्या सहनी है। वह मठिया इमरती टोला का रहने वाला है। जमादार मोहन कच्छप के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है। वाहन जांच के दौरान पुलिस की गाड़ी को देख शराब कारोबारी स्कूली पर लदी शराब छोड़कर फरार हो गया।