घोड़ासहन प्रखंड के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के लिए कथित फर्जी संस्थानों को वेंडरों के रूप में चयनित किये जाने के मामले की जांच बीईओ ही करेंगे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ,प्रधानमंत्री पोषण योजना द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रेषित पत्रांक द्वारा इस आशय का निर्देश दिया गया है। विदित हो कि बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ मूल के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में एचएम व मध्याह्न भोजन साधनसेवी की मिलीभगत से वेंडरों का चयन किया गया।