जिले में पीएम पोषण योजना के तहत विद्यालयों को आवश्यक सुविधाओं से लैस करने की कवायद चल रही है। इसके तहत स्कूलों में किचेन शेड सह भंडार गृह का निर्माण किया जा रहा है। डीपीओ पीएम पोषण योजना मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कुल 3238 विद्यालयों में भूमियुक्त 2050 विद्यालयों में किचेन शेड सह भंडार गृह आवंटित है। इनमें, 1942 विद्यालयों में किचेन शेड सह भंडार गृह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 3238 विद्यालयों में संचालित है पीएम पोषण योजना 3238 विद्यालयों में पीएम पोषण योजना का संचालन हो रहा है। कुल 1051075 नामांकित छात्रों के विरुद्ध 693709 छात्र-छात्राएं औसतन प्रतिदिन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। डीपीओ श्री सिंह के अनुसार, 2667 विद्यालयों में गैस चुल्हा का आवंटन प्राप्त था। जिनमें चुल्हा खरीद कर मध्याह्न भोजन का संचालन हो रहा है। बताया कि निदेशालय पटना के स्तर से विद्यालयों के लिए किचेन डिवाइस की आपूर्ति होने की सूचना है। दिसंबर माह तक रसोइया के मानदेय का हुआ है भुगतानडीपीओ श्री सिंह के अनुसार, विद्यालयों में कार्यरत 10524 रसोइयों के मानदेय का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से दिसंबर 22 तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 252 मृत रसोइयों के विरुद्ध 230 मृत रसोइयों के आश्रित को चार लाख प्रति आश्रित अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान कर दिया गया है। शेष 22 के भुगतान की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। उन्हाेंने बताया कि जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में स्थापित चापाकल व हर घर नल का जल के तहत चापाकलों की मरम्मत अथवा जल संयोजन की समस्या को दुरुस्त करने का कार्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा किया जा रहा है।