रक्सौल अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में करीब 19 लाख 89 हजार 8 सौ रुपये गबन मामले में पूर्व वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव व जेई पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। मामला रामगढ़वा प्रखंड के पखनहिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 का है। पीजीआरओ सतीश रंजन ने बताया कि पखनहिया पंचायत के खोड़वा गांव निवासी राजदेव दास ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण केंद्र में पंचायत के वार्ड नंबर 14 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में गड़बड़ी को लेकर एक परिवाद दायर किया था। बीडीओ के द्वारा इस योजना की जांच पंचायत सचिव धर्मेन्द्र कुमार से करायी गयी। जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि उक्त वार्ड का नल जल का प्राक्कलित राशि उन्नीस लाख नवासी हजार आठ सौ रूपये की है। योजना संख्या के जांचोपरांत पाया गया कि सर्वे सूची में 277 घर है। जबकि लगभग 160 घरों को कनेक्शन दिया गया है। वर्तमान में सभी नल जल कनेक्शन क्षतिग्रस्त है। एमडीपीई पाइप का कनेक्शन स्टेन, कनेक्शन, नल पोस्ट, स्टेपलाइजर एवम चबूतरा आदि नहीं है और ना ही पानी की आपूर्ति ही की जाती है। साथ ही योजना की सभी राशि का निकासी कर ली गयी है। जिससे प्रतीत होता है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग व गबन किया गया है। संबंधित योजना में राशि गबन में वार्ड सचिव, वार्ड सदस्य व संबंधित जेई की संलिप्तता है।