राजद किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य रूबी देवी के पति रमेश सिंह ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। कहा कि आदापुर थानाध्यक्ष डॉ. राजीव नयन प्रसाद व बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने उनके साथ एससी/ एसटी थाने में गाली-गलौज व मारपीट की है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा का कहना है कि हाजत में मारपीट का आरोप लगाया गया है। इसकी जांच रक्सौल एएसपी से करायी जाएगी। थाना में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा जाएगा। वहीं थाना परिसर में हंगामा करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि रमेश सिंह पर विद्युत विभाग के जेई नीरज कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आदापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले में आदापुर थाना पुलिस रविवार सुबह रमेश सिंह को गिरफ्तार कर एससीएसटी थाने में लेकर आयी थी, जहां न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही थी। पुलिस को आशंका थी कि आदापुर में जिला पार्षद पति के समर्थक हल्ला-हंगामा कर सकते थे। हालांकि गिरफ्तारी की खबर फैलते ही दर्जनों समर्थक एससीएसटी थाना परिसर में भी पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि आरोपित के समर्थकों ने एससीएसटी थाना परिसर में भी हंगामा किया है। इस मामले में एसपी ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
