रघुनाथपुर स्थित दुर्गा मंदिर पर मकर संक्रांति के अवसर पर महाप्रसाद का वितरण किया गया। महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी दिया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक संदीप सिंह, सुनील स्नेही, बबलू तिवारी, रामबाबू सहनी, पिंटू सिंह थे। कियढाका प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मकरसंक्रांति का त्योहार मनाया गया। सुबह में लोगों ने स्नान कर तिलकुट व दही चुड़ा खाया। ढाका नगर परिषद के पूर्व उप सभापति सह वार्ड पार्षद अर्चना पांडेय के निवास पर दही चुड़ा के भोज का आयोजन किया गया।