मकर संक्रांति पर रविवार को बाबा सोमेश्वरनाथ मंदिर अरेराज स्थित पंचमुखी शिवलिंग का जलाभिषेक कर दानपुण्य करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सदा नीरा नारायणी के विभिन्न घाट से जलबोझी कर बाबा दरबार में पहुचे श्रद्धालुओं ने बोल बम का उद्घोष करते हुए बाबा की पूजा अर्चना कर कल्याण की कामना की। महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज ने मन्दिर परिसर में आये 51 आचार्यों को पंचाग व अन्न दान किया।
