बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला से राजेश ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जिले के सरकारी विद्यालयों के बच्चे सहकारी समिति के हरी सब्जी का स्वाद चखेंगे। प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मिड डे मील योजना में बच्चों की थाली में समिति की हरी सब्जी परोसी जाएगी। राज्य सरकार ने पूर्वी चम्पारण जिले का चयन करते हुए इस योजना को धरातल पर उतारने का जिम्मा तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ को दिया गया है।सरकारी विद्यालयों के सर्वे का कार्य शुरू करेगी समिति इस योजना को मूर्त्तरूप देने के लिए सहकारी समिति के द्वारा जिले के वैसे सभी सरकारी विद्यालयों का सर्वे का काम शुरू किया जाएगा। सर्वे का जिम्मा सभी 27 प्रखंड के प्राइमरी वेजिटेबल को -ऑपरेटिव सोसायटी (पीवीएससी) के अध्यक्ष को दिया जाएगा। स्कूलों में भ्रमण कर मेनू के अनुसार सब्जी का डाटा तैयार होगा। इसको ले तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ द्वारा शीघ्र ही जवाबदेही सौंपी जाएगी।अधिकारी तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ लि. के चेयरमैन अमित कुमार शुक्ला ने बताया कि समिति के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में बच्चों के एमडीएम में हरी सब्जी परोसने को लेकर सरकार ने जिले का चयन किया है। बताया कि जल्द ही सरकारी विद्यालयों का सर्वे किया जाएगा। सर्वे कर इसकी सूची शिक्षा विभाग को स्वीकृति के लिए सौंपी जाएगी। स्वीकृति मिलने पर विद्यालयों को हरी सब्जी की आपूर्ति की जाएगी। पूर्वी चम्पारण जिले में हैं समिति के 3742 सदस्य जिले में सहकारी समिति से जुड़े 3742 सदस्य हैं। समिति आठ जिलों में कार्यरत है। इसमें पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सिवान, छपरा व गोपालगंज जिला शामिल है। इन आठ जिलों में समिति के 13 हजार 745 सदस्य हैं। सर्वे पूरा कर शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी सूची सरकारी विद्यालयों का सर्वे पूरा कर इसकी सूची शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी। शिक्षा विभाग से हरी झंडी मिलते ही इस योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा। जिले के 3238 प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील संचालित है।
