लखौरा के झिटकहिया गांव निवासी नरेश प्रसाद ने चाकूबाजी मामले में स्थानीय थाने में आवेदन देकर हरेन्द्र सहनी के बिरुद्ध एफ आई आर दर्ज करायी है। उन्होंने दिये आवेदन में बताया है कि पिछले दिनों शाम को अपने बैठका भरात चौक पर पंहुचा ही था कि वहा जान मारने की नियत से पूर्व से घात लगाये आरोपी अचानक देशी कट्टा से फायर किया। जो कीच कर गया। फिर चाकू से गर्दन पर प्रहार किया तो बचाव में पीछे हटा तो कंधे पर लगा। जिससे जख्मी होकर गिर गये। अगल बगल के खड़ा लोग पकड़ने के लिये दौडे तो भाग गया। परिजन ने इलाज के लिये मोतिहारी ले गये। आरोपी पूर्व में भी मेरे परिजनों पर हमला कर चूका है। जिसमे भी थाने में एफआईआर दर्ज है। आरोपी अपराधी प्रवृति के है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने रविवार को बताया कि आवेदन के आलोक में एफ आई आर दर्ज कर ली गयी है।
