जिले में स्टार्टअप के लिए पोर्टल 24 घंटे काम करेगा। नये स्टार्टअप के लिए नये बिजनेस आइडिया के साथ कोई भी युवा, नौकरीपेशा या बुजुर्ग आवेदन कर सकेंगे। उद्योग विभाग ने ट्रायल रन भी कर लिया है। बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत आवेदकों को कभी भी किसी भी दिन ऑनलाइन आवेदन देने की सुविधा प्रदान की गयी है। पूर्व में पोर्टल खुला रहने पर ही नये स्टार्टअप के लिए आवेदन लिए जाते थे। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर दाखिल किए जाने के बाद प्रत्येक सप्ताह सक्षम अधिकारी द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी। वहीं, प्रत्येक 15-30 दिनों के अंदर नयी नीति के तहत विभाग की उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक कर नये स्टार्टअप के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। पूर्व में आवेदनकर्ता नये स्टार्टअप की शुरुआत को लेकर बिजनेस आइडिया देने के बाद उसकी मंजूरी के लिए इंतजार करते रहते थे। बिहार स्टार्टअप नीति-2022 में किए गए प्रमुख प्रावधान ● स्टार्टअप को 10 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण के रूप में प्रति स्टार्टअप 10 लाख रुपये तक का बीज अनुदान (सीड फंड) दिया जाएगा। ● महिला उद्यमियों को पांच प्रतिशत अधिक तथा एससी-एसटी व दिव्यांग उद्यमियों को 15 प्रतिशत अधिक राशि उपलब्ध करायी जाएगी। ● स्टार्टअप के लिए सामान्य आधारभूत संरचना के निर्माण की सुविधा प्रदान की जाएगी। ● स्केल अप फंडिंग सपोर्ट व पेटेंट आवेदनों को लेकर भी सुविधा दी जाएगी। आवेदन करने की प्रक्रिया ● आइडिया को पोर्टल के माध्यम से निर्धारित फॉर्मेट में भरकर ऑनलाइन आवेदन जमा करें। ● स्टार्टअप सपोर्ट यूनिट (एसएसयू) द्वारा जांच की जाएगी। योग्य स्टार्टअप का चयन कर सूचीबद्ध किया जाएग। ● गठित प्रारंभिक जांच समिति द्वारा सूचीबद्ध आवेदन का अनुमोदन कर इन्क्यूबेटर आवंटित किया जाएगा। ● चयनित आवेदनों को इन्क्यूबेटर्स अपने स्टार्टअप को सहयोग करेंगे और स्टार्टअप के लिए एक प्रस्ताव तैयार करेंगे।
