शिकारगंज थानान्तर्गत चमही गांव निवासी विनय सिंह ने ढाका थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी राजकुमार सिंह उर्फ अप्पु सिंह, जमुना सिंह, अजय सिंह, पप्पु सिंह, नीलूू देवी व सिकील देवी पर साढ़े छह लाख रुपये लेकर उसे वापस नहीं करने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें उन्होंने कहा है कि करीब एक साल पूर्व ढाका में श्वेता मेडिकल पर उक्त लोगों ने साढ़े छह लाख रुपये लिया और झांसा दिया कि दो माह के अंदर उक्त रुपये वापस कर दूंगा। अगर वापस नहीं किया तो जमीन रजिस्ट्री करने की बात कही। जब उक्त रुपये की मांग करने लगा तो 2 नवम्बर को साढ़े छह लाख का चेक निर्गत कर दिया लेकिन चेक को बैंक में जमा करने पर खाते में रुपये नहीं होने पर उसे वापस लौटा दिया गया।