रक्सौल बॉर्डर स्थित आईसीपी में तैनातउ एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवान सुदेश पाल के शव को पूरे सम्मान के साथ उनके घर भेजा गया। मृत जवान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी तिलक राम के पुत्र थे। घटना की बाद एसएसबी आईसीपी कैंप में शोक व्याप्त है। विदित हो कि जवान की मौत शुक्रवार अहले सुबह संदिग्ध अवस्था में आईसीसी गेट 3 नंबर के पास हो गई। जवान को आईसीपी गेट नंबर 3 के पास अचेत अवस्था में लुढका पाया गया। एसएसबी सूत्रों के अनुसार बेहोश जवान को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय डंकन अस्पताल में लाया गया। जहां जांच इलाज के उपरांत उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। समझा जाता है कि एसएसबी जवान की मौत ठंड लगने से हुई है। घटना की पुष्टि हरैया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने की। उन्होंने बताया कि एसएसबी की ओर से एक आवेदन दिया गया है।
