सरकारी कर्मियों सहित बोर्ड,निगम,डिग्री कॉलेज के प्रिंसपल को चल अचल संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध कराना होगा। चल अचल संपत्ति की विवरणी नहीं जमा कराने पर वेतन रुक जाएगा।15 फरवरी तक जिला स्थापना शाखा में चल अचल संपत्ति का ब्योरा जमा कराना होगा। चल अचल संपत्ति को ब्योरा नहीं जमा कराने पर फरवरी माह का वेतन नहीं मिलेगा। इसको लेकर डीएम ने निर्देश जारी किया है। बताया गया है कि चल अचल संपत्ति का ब्योरा जमा कराने के बाद इसे 28 फरवरी को अपलोड कर सार्वजनिक किया जाएगा।