धोखाधड़ी के एक मामले में हरियाणा पुलिस ने शनिवार को पचपकड़ी पुलिस के सहयोग से सोरपनिया गांव में सुरेन्द्र साह के पुत्र मोनू कुमार की खोज में छापेमारी की। लेकिन वह नहीं मिल सका। थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि हरियाणा में करीब साढ़े चार लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा पुलिस मोनू कुमार की खोज में यहां आयी थी। इसको लेकर वहां छापेमारी की गई। हरियाणा में करीब साढ़े चार लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में इसकी संलिप्तता हरियाणा पुलिस को उजागर हुई है।
