मोतिहारी नगर थाने की सफाई व्यवस्था का शनिवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने निरीक्षण किया। सैकड़ों की संख्या में खड़ी की गयी लावारिस वाहनों के निष्पादन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।थाने का ओडी रजिस्टर व सिरिस्ता का निरीक्षण किया। दोनों अपडेट मिला। थाना भवन के फस्ट, सेकेण्ड व थर्ड फ्लोर के कमरे व बरामदा में गंदगी देख भड़क गये। भवन के कमरे व बरामदा की सफाई का निर्देश दिया।हिदायत दी कि अगली बार साफ नहीं मिली तो रहने वालों पर कार्रवाई होगी। थाना भवन के समीप बेतरीब ढंग से खड़ी की गयी बाइकों को भी दूसरे स्थानाें पर लगाने का निर्देश दिया। थाना परिसर में कई जगहों पर नगर निगम की कई गाड़ियां लगायी जहां तहां लगायी गयी थी। उसका वहां से हटाने का निर्देश दिया।