चांदमारी डाक बंगला के समीप से शनिवार की शाम गोलू कुमार(20) का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जानकारी पुलिस को मिलते ही पूरे जिले में वाहन जांच शुरु हो गयी। अपहर्ता ने बंजरिया थाना क्षेत्र में सड़क किनारे युवक के साथ मारपीट कर कार से उतार दिया। इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी का कहना है कि तीन अपहर्ता को चिह्रित कर लिया गया है। जिस कार से युवक का अपहरण किया गया उस का रजिस्ट्रेशन नम्बर व मालिक की पहचान कर ली गयी है। छतौनी के बरियारपुर व चांदमारी में चिह्रित अपहर्ता के घर पर छापेमारी की गयी लेकिन फरार मिले। बरामद युवक का सदर अस्पताल में इलाज किया गया। फिलहाल वह घर चला गया है। अभी थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है।गोलू ने नगर पुलिस को बताया है कि चांदमारी चिलवनिया के समीप स्कूली बच्चों से उसे विवाद के बाद मारपीट हुई। उसी मारपीट को लेकर जब वह चांदमारी डाक बंगला टेंट हाउस के समीप खड़ा था तो पहले दो बाइक सवार पहुंचे। इसके बाद कार से तीन लोग आये और उसे जबरन खींचकर कार में मारते पीटते बैठा लिया।