मुफस्सिल थाना के रुलही गांव में मुकेश कुमार के शरीर पर ज्वलनशील तेल छिड़कर आग लगा दी। जख्मी हालत में परिजनों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। स्थिति चिन्ताजनक होने पर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। रुलही गांव के शंभू देवनाथ ने मुफस्सिल थाने में सिंधु देवनाथ, संजित देवनाथ, रतन देवनाथ, सुनील देवनाथ के खिलाफ शरीर में आग लगाकर जलाने का आरोप लगाया गया है।दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि आरोपितों ने मिलकर उसके भांजा के शरीर में आग लगा दी। रात में जब उसके चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो वह बाहर निकला तो देखा कि सिंधु देवनाथ के घर के सामने उसके भांजा में शरीर में आग लगी है। वह जख्मी हालत में आरोपित लोगों का नाम बताया है।