फेसबुक पर फोटो डालकर गलत कमेंट करने को लेकर मुफस्सिल थाने के रुलही गांव के मुकेश मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। लड़की के पिता ने मुफस्सिल थाने में दिये आवेदन में कहा है कि आरोपित युवक फेशबुक पर फोटो डालकर गलत कॉमेंट कर रहा है। युवक से पूछने पर गाली दी गयी। धमकी भी दी गयी कि अधिक बोलोगे तो लड़की का अपहरण करवा देंगे। धमकी के कारण लड़की कॉलेज जाना छोड़ दी है।