डॉ राधाकृष्णन भवन में रोइंग क्लब के विकास व प्रबंधन को ले पदाधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की। डीएम ने कहा कि रोइंग क्लब के समुचित प्रबंधन के लिए तीन सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके विकास को लेकर परामर्शी काउंसिल के गठन का भी निर्णय लिया गया । उन्होंने बेहतर सुविधा युक्त रोइंग क्लब का विकास के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रोईंग क्लब में टॉयलेट कंपलेक्स का निर्माण होगा। यहां मेंबर्स हॉल का निर्माण किया जाएगा। क्लब परिसर में बेहतर लॉन का निर्माण किया जाएगा। रोईंग क्लब में रेस्टोरेंट की सुविधा मुहैया करायी जाएगी।उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि शादी विवाह,बर्थडे पार्टी, मेंबर्स फैमिली के साथ फंक्शन कराने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने रोइंग क्लब की बुकिंग आसानी तरीके से करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । डीएम ने कहा कि मोतीझील के किनारे 4 किमी पाथवे का निर्माण होगा। उन्हाेंने मोतीझील में राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी समीर सौरभ,अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, नगर आयुक्त शंभूशरण, परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार,जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी संजय कुमार थे।