पूर्व वार्ड सदस्य पर 7 लाख 30 हजार गबन का आरोप , एफआईआर दर्ज कोटवा पु च। प्रखंड क्षेत्र के महारानी भोपत पंचायत के वार्ड नंबर 8 के पूर्व वार्ड सदस्य संजय राय के विरुद्ध सरकारी राशि 7 लाख 30 हजार गबन करने को लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पँचायत सचिव रामाधार शर्मा के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि वितीय वर्ष 2020 - 21 में नल जल योजना के लिए कुल प्रकल्पित राशि 15 लाख 38 हजार में 15 लाख की राशि निकासी की गई , 7 लाख 70 हजार का कार्य कराया गया और 7 लाख 30 हजार गबन कर लिया गया। इसको लेकर तकनीकी सहायक ने एक प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय को सौप दिया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।