पट्टी जेसौली में खेले जा रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट कल्याणपुर में बनवारी को हरा दिया कोटवा:(पूर्वी चंपारण )।प्रखंड अंतर्गत पट्टी जसौली पंचायत के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में वाई एस सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी सामंत कुमार गौतम,उपेंद्र सिंह,विनोद कुमार सिंह,अभिषेक कुमार व दिल्लु सिंह ने फीता काटकर किया। खेले जा रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही है। आज का उद्घाटन मैच में कल्याणपुर बनाम मठबनवारी के बीच खेला गया। पहले खेलने उतरी कल्याणपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 166 रन बनाए।जवाब में उतरी मठबनवारी की टीम ने निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन में ही सिमट गई ।इस तरह उक्त मुकाबला 13 रनो से कल्याणपुर की टीम ने अपने नाम कर लिया।मौके पर आयोजन समिति के निरंजन कुमार,राहुल कुमार सिंह,मुन्ना सिंह,सत्यम सिंह,चंदन झा,अवनीश सिंह,अंकित सिंह,बिपुल सिंह,रविंद्र सिंह,रोहित सिंह,श्यामल सिंह,सुमित कुमार, गोलू सिंह,आर्यन सिंह,कालू बादल,रोहन सिंह एवं निडू सिंह सामिल है।