रामगढ़वा सीओ ने थाना में लगाया जनता दरबार रेयाज आलम सामुदायिक संवाददाता भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को स्थानीय थाना में सीओ मणिभूषण कुमार और थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया |जनता दरबार में भिन्न - भिन्न गावों से फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे | इस दौरान जनता दरबार में कुल सात जमीन विवाद के मामले आए |इन फरियादियों से सीओ और थानाध्यक्ष ने बारी - बारी से लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और दस्तावेजों की जांच की |तत्पश्चात ऑन द स्पॉट एक मामला का निष्पादन किया गया |वहीं 06 मामलों में प्रयाप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण सुनवाई की अगली तिथि शनिवार को दे दी गई |जमीनी विवाद को लेकर आए सुदामा साह , रामाशिस साह , सर्फदेव राउत , ब्रज बिहारी प्रसाद , मुरलीधर प्रसाद , रामबाबू महतो आदि थे |