अरेराज सोमेश्वर प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को स्व.विनोद जडेजा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच हरसिद्धि बनाम कोटवा के बीच खेला गया। भाजपा के संजय पांडेय व रजनीश गोस्वामी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मार्गदर्शन किया। टॉस जीत बल्लेबाजी करने उतरी कोटवा टीम ने 16 ओवर में आठ विकेट खोकर 128 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब मेें उतरी हरसिद्धि की टीम 15.3 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष कुमार सिंह ने कोटवा के विशाल सिंह को दिया गया। जिन्होंने 20 गेंद में 27 रन बनाया। इमर्जिंग ईयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हरसिद्धि के मुन्ना को दिया गया। अम्पायर अमित कुमार व सुमन कुमार थे। स्कोरर शुभम व मैच का आंखों देखा हाल शक्ति दुबे ने किया। मौके पर क्रिकेट टीम के वरीय खिलाड़ी, विक्की वर्मा, दीपक गिरि, अवनीश कुमार, बिटू पटेल, अभिजीत, नीतीश रंजन, सागर पांडेय, अभिषेक कुमार मिश्र, राजा, विद्यांश, सचिन, सुमन, रवि सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।