शिक्षाविद्, सांस्कृतिक महोत्सवों के पुरोधा व मगध विवि के पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय की तृतीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय स्थित महात्मा गांधी सभा भवन में प्रो.( डॉ.) वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय स्मृति समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। प्रो. ( डॉ.) वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित स्मृति समारोहमें ‘विशेष सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन सह मुशायरे’ का भ्आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन डीडीसी समीर सौरभ, जिप अध्यक्ष ममता राय , केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, भारत सरकार की सदस्य डॉ.नीतू कुमारी नूतन, डॉ.चन्द्रलता झा. डॉ.स्वस्ति सिन्हा, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, संजय कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के सचिव संजय कुमार पाण्डेय ने किया। ऋतिक विराज पाण्डेय ने कलाकर्मी व संजय कुमार पाण्डेय लिखित ‘प्रो.( डॉ.) वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय व्यक्तित्त्व एवं कृतित्व’ का वाचन किया। डीडीसी ने कहा कि छोटी जगह जन्म लेकर बहुमुखी प्रतिभावान शख्सियत डॉ.पाण्डेय ने शिक्षा- कला के क्षेत्र में जो अंतरराष्ट्रीय छवि बनायी, वह अद्भुत, अद्वितीय व अनुकरणीय है। जिप अध्यक्ष ने कहा कि डॉ.पाण्डेय का जीवन वर्तमान पीढ़ी के लिए आदरणीय और अनुकरणीय है। ट्रस्ट की मुख्य संरक्षक डॉ. नीतू कुमारी नूतन ने कहा कि चंपारण के बेटा डॉ.पाण्डेय ने कड़े संघर्ष- चुनौतियों का सामना कर अपनी वैश्विक छवि बनायी। डॉ. चन्द्रलता झा ने कहा कि डॉ.पाण्डेय की शोहबत में मैं कला- संस्कृति से परिचित हुई। मौके पर डॉ.अतुल कुमार व डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किया। समारोह का संचालन साहित्यकार विमल कुमार परिमल ने किया।
